हत्या या आत्महत्या! कोटा में छात्र की मौत पर पिता ने मांगी निष्पक्ष जांच की मांग

मृतक नीरज की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता हरियाणा से तुरंत कोटा पहुंचे जहां पर उन्होने बताया की वे अपने बेटे से हर रोज बात किया करते थे और ऐसी कोई बात नहीं लगी की वो आत्महत्या जैसा कदम उठाए।

Jan 8, 2025 - 18:59
 0  11
हत्या या आत्महत्या! कोटा में छात्र की मौत पर पिता ने मांगी निष्पक्ष जांच की मांग

राजस्थान के कोटा में आए दिन स्टूडेंट्स के आत्महत्या के मामले सामने आते रहते है। आज एक बार फिर ये ही खबर सामने आई है। हरियाणा से कोटा पढ़ने आए एक छात्र ने आज मौत को गले लगा लिया। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है की आखिर ऐसा क्या हुआ की छात्र को मौत का रास्ता अपनाना पड़ा। वहीं अब ये मामला उलछता हुआ नजर आ रहा है। अब तक तो ये ही लग रहा था की ये आत्महत्या का मामला है लेकिन अब मृतक के पिता ने इसे हत्या बताया है। वहीं छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

सी कोई बात नहीं थी की नीरज आत्महत्या करे-पिता 
आपको बता दे की मृतक नीरज की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता हरियाणा से तुरंत कोटा पहुंचे जहां पर उन्होने बताया की वे अपने बेटे से हर रोज बात किया करते थे और ऐसी कोई बात नहीं लगी की वो आत्महत्या जैसा कदम उठाए। नीरज के पिता ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उनका कहना है की नीरज ने उन्हें बताया था की जिस कमरे में ये घटना हुई है उसके कड़े में कोई रस्सी नहीं लग सकती। वहीं अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow