उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के ट्रस्ट पर महंत को बंधक बनाने का आरोप
राजस्थान के जलेब चौक के पास स्थित वेंकटेश मंदिर की जमीन पर अल सुबह बदमाशों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. मंदिर के महंत ने सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े हुए लोगों पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं. आपको बता दें इस ट्रस्ट का संचालन राज परिवार द्वारा होता है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी इस ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं।
जयपुर।
जयपुर के सिटी पैलेस के बिल्कुल बगल में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया है। मंदिर के महंत ने गुरुवार सुबह 4 बजे सिटी पैलेस स्टाफ के ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और परिवार को बंधकर बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बदमाशों द्वारा जबरन कब्जा
ताज्जुब की बात है जब जमीन पर कब्जा हो रहा था. उस वक्त बाहर पुलिस की गाड़ी भी खड़ी हुई दिखाई दे रही है और बाद में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के महंत वेणु गोपाल का कहना है कि उनका परिवार कई सालों से मंदिर में पूजा पाठ करने का काम कर रहा है.
सिटी पैलेस ने महंत के दावे को बताया गलत
हालांकि सिटी पैलेस ने महंत के दावे को गलत बताया है। सिटी पैलेस के स्टाफ के अनूसार ये मामला कोर्ट में था। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दे दिया था। उसके बाद भी महंत उस जगह को खाली नहीं कर रहे थे। इसलिए पुलिस ने ये कार्रवाई कर जगह खाली करवाई है।
What's Your Reaction?






