कंगना रानौत ने प्रियंका गांधी को दिया स्पेशल न्योता

भारी विवादों के बाद आखिरकार कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी रीलिज होने वाली है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है।

Jan 8, 2025 - 17:57
 0  78
कंगना रानौत ने प्रियंका गांधी को दिया स्पेशल न्योता

भारी विवादों के बाद आखिरकार कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी रीलिज होने वाली है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रानौत ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को स्पेषल न्योता दिया है। कंगना रानौत ने बताया की वे प्रियंका गांधी से लोकसभा में मिली थी और उनसे इमरजेंसी देखने को कहा था। कंगना ने कहा की प्रियंका काफी विनम्र थी और उन्होने कहा की षायद वे ये फिल्म देखे। 

कानूनी पचड़ों में फंसी थी इमरजेंसी 
गौरतलब है की इमरजेंसी के अब तक दो टेªलर रीलिज हो चुके है जो की दर्षकों को काफी पसंद भी आए है। कंगना ने इसमे अभिनेत्री होने के साथ साथ निर्देषन देने का काम भी किया है। सिख समुदाय की षिकायत के बाद ये फिल्म कानूनी पचडो में फंस गई थी। पहले ये फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म को 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने की तारीख मिली है। ट्रेलर देख के तो अब तक ये ही लग रहा है की कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। अब देखना होगा की बाॅक्स आॅफिस पर ये फिल्म क्या रंग लाती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow