द साबरमती रिपोर्टः एक पत्रकार जिसने सच्चाई सामने लाने के लिए अपना सबकुछ लगाया दांव पर
फिल्म में विक्रांत मैसी समर कुमार के किरदार में हैं। उसने देश के अच्छे पत्रकारिता संस्थान से पढ़ाई की है और अपनी आदर्श लेकर पत्रकारिता करने आया है।

अभिनेता विक्रांत मैसी की बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आज सिनेमाघरों में प्रकाशित हो चुकी है। गुजरात के गोधरा कांड़ पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में है। द साबरमती रिपोर्ट सच्चाई और साहस की प्रेरणादायक कहानी है। फिल्म में गुजरात का गोधरा कांड और साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की कहानी को दिखाया गया है। इस घटना के साथ साथ फिल्म की कहानी एक पत्रकार के संघर्ष के इर्द गिर्द घुमती हुए नजर आती है। जिसमे पत्रकार समर कुमार सच्चाई के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है।
एक ही विषय पर दो फिल्में बनना महज संयोग तो नहीं
अभी जुलाई में एक फिल्म रिलीज हुई ‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा’। रणवीर शौरी और मनोज जोशी ही फिल्म के दो सबसे नामचीन सितारे थे। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखते समय न सिर्फ इस फिल्म की खूब याद आई बल्कि ये भी समझ आया कि एक ही विषय पर एक ही समय में दो फिल्में बनाना महज संयोग तो नहीं हो सकता।
विक्रांत मैसी ने अपनी अदाकारी से जीता दर्शकों का दिल
फिल्म में विक्रांत मैसी समर कुमार के किरदार में हैं। उसने देश के अच्छे पत्रकारिता संस्थान से पढ़ाई की है और अपनी आदर्श लेकर पत्रकारिता करने आया है। लेकिन हिंदी पत्रकार है। समर के किरदार में विक्रांत ने वो काम किया जो उनके 12वीं फेल के किरदार से भी अच्छा है। चाहे जब वो अपने एडिटर से सवाल करते हैं। या फिर वो अपनी सीनियर की रिपोर्ट को नकारते हैं। एक सीन में विक्रांत एक पावरफुल आदमी से कहते हैं कि आप यहां लोगों को लड़वा कर भाग जाएंगे पड़ोसी मुल्क। ये कहते हुए उनके आंखों से बिना पलक झपकाए एक आंख से आंसू बहने लगता है।
What's Your Reaction?






