Rahul Gandhi ने बताया बीजेपी क्यों करना चाहती है संविधान को खत्म
Rahul Gandhi ने कहा की ये अरबपतियों की सरकार है। अडानी- अंबानी जैसे लोगों की सरकार है। इनका काम जनता से धन छीनने का है।

जयपुर
Rahul Gandhi news:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज झारखंड़ के बोकारों में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गांधी ने झारखंड़ में कांग्रेस के समय में किए गए कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया। साथ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा की ये अरबपतियों की सरकार है। अडानी- अंबानी जैसे लोगों की सरकार है। इनका काम जनता से धन छीनने का है। जीएसटी आप देते हो और ये लोग उठाकर ले जाते है लेकिन कोई इस पर कुछ नहीं बोलता।
प्रधानमंत्री जनता का पैसा अपने दोस्तों को देना चाहते है- राहुल गांधी
इसी के साथ Prime minister Narendra Modi पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा की नरेंद्र मोदी जो पैसा अपने दोस्तों को दे रहे है, वो जनता का पैसा है। संविधान में भी लिखा है की जल, जंगल और जमीन पर आपका अधिकार है। इसलिए बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है ताकि जनता को उनका अधिकार नहीं मिल सके। राहुल ने कहा की नरेंद्र मोदी ने युवाओं से रोजगार छीन लिया और उन्हें बेरोजगार बना दिया। उन्होने गलत जीएसटी, नोटबंदी कर यहां पर रोजगार खत्म कर दिया। जीएसटी जनता देती है लेकिन जनता से सब कुछ छीन लिया जाता है।वहीं मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा की मीडिया भी कभी किसानों, मजदूरों या स्टील प्लांट की बात नहीं करता क्योंकि ये अडानी के है। मीडिया 24 घंटे पीएम मोदी का ही चेहरा दिखाता है।
What's Your Reaction?






