आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तरप्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक बस टेंकर से टकराकर पलट गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 40 लोग घायल हो गए है।

Dec 6, 2024 - 20:02
 0  23
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

आज उत्तरप्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक बस टेंकर से टकराकर पलट गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 40 लोग घायल हो गए है। घायलों को राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। इस घटना पर केंद्र सरकार ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ के तहत दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की गई है। 

बस चालक को झपकी आने से हुआ हादसा 
बताया जा रहा है की बस चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर खड़े टेंकर से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड जमा हो गई। बस यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है। 

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को ठहराया हादसे का जिम्मेदार
इस हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया और कहा की अभी चंद दिनों पहले ही ‘सड़क सुरक्षा’ के मुद्दे को गंभीर मानते हुए, अपने अनुभव के आधार पर ये कहा था कि अच्छे रखरखाव के अभाव में यात्रा गतिमान और सुरक्षित नहीं हो सकती है। भाजपा सरकार पिछली सरकार में बनी सड़कों के प्रति बैर भाव रखती है, उनकी जानबूझकर उपेक्षा करती है, जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। अखिलेश ने कहा की भाजपा सरकार में अधिकांश दुर्घटनाओं की जड़ में पीडब्ल्यूडी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ का नीचे से लेकर ऊपर तक का भ्रष्टाचार और छुट्टा पशुओं की समस्या है। जब समस्या सामने है तो सरकार समाधान के रास्ते क्यों नहीं ढूँढती? इस तरह के हादसे टाले जा सकते हैं। लगातार घटित हो रहे ऐसे हादसों की दोषी भाजपा सरकार है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow