कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार को बताया विफल
पायलट ने कहा की भाजपा ने जनता से चुनाव के दौरान जो वादे पूरे किए थे वो आज तक भी पूरे नहीं हो पाए है। उन्होने कहा की कांग्रेस अब विधानसभा में कई मुद्दों को उठाएगी और सरकार से उसका जवाब मांगेगी।

राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल पूरा हो चुका है। एक तरफ तो बीजेपी अपने इस साल को काफी अच्छा बता रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है की भाजपा राजस्थान में जीत तो गई लेकिन काम करने में पूरी तरफ से विफल हो रही है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के कामकाज को निराषाजनक बताते हुए कहा की भजनलाल सरकार राजस्थान में पूरी तरफ से विफल है।
जनता से किए वादे भाजपा ने नहीं किए पूरे
मीडिया को दिए बयान में पायलट ने कहा की भाजपा ने जनता से चुनाव के दौरान जो वादे पूरे किए थे वो आज तक भी पूरे नहीं हो पाए है। उन्होने कहा की कांग्रेस अब विधानसभा में कई मुद्दों को उठाएगी और सरकार से उसका जवाब मांगेगी। पायलट ने राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र पर कहा, प्रदेश सरकार ने इतना कंफ्यूजन पैदा कर दिया है। जो अनिश्चतता बनी हुई है इससे जनता पिस रही है। सरकार को तुरंत रूप से अपना मत जनता को बताना चाहिए। जो नौजवान बच्चे परीक्षा देकर बैठे हैं उनका भविष्य सरकार ने खतरे में डाल दिया है। सरकार ने जिन नए जिलों को रद्द किया है उसे लेकर भी जनता में काफी आक्रोश है। 1 साल के कार्यकाल में इस सरकार ने केवल वादे दिए हैं। सदन में जो एक साल का कार्यकाल रहा है उस पर हर तरफ से घेरने का काम हम करेंगे।
बिधूडी के बयान की पायलट ने की निंदा
वहीं पायलट ने भाजपा नेता रमेष विधूडी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इससे पहले भी पायलट बिधूडी के बयान पर नाराजगी जता चुके है। पायलट ने कहा की बिधूड़ी के बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है। आश्चय है कि किसी भी भाजपा के बड़े नेता ने इस बयान का खंडन नहीं किया। ये दर्शाता है कि भाजपा नेताओं की मानसिकता का स्तर क्या है।
What's Your Reaction?






