महाकुंभ भगदड़ः प्रशासन ने जारी किए आंकड़े, 30 की मौत, 60 से ज्यादा लोग हुए घायल

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 60 से ज्यादा लोग घायल है। ये आंकड़ा यूपी प्रशासन ने आज शाम जारी किया है।

Jan 29, 2025 - 19:24
 0  2
महाकुंभ भगदड़ः प्रशासन ने जारी किए आंकड़े, 30 की मौत, 60 से ज्यादा लोग हुए घायल

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 60 से ज्यादा लोग घायल है। ये आंकड़ा यूपी प्रशासन ने आज शाम जारी किया है। गौरतलब है की रात दो बजे मौनी अमावस्या पर स्नान करने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि मरने वाले 30 में से 25 श्रद्धालुओं की पहचान हो चुकी है और बाकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इनमें कर्नाटक के 4, असम के 1, गुजरात के 1 लोग शामिल हैं। फिलहाल श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 36 लोगों का इलाज किया जा रहा है। हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी की गई है।

पीएम मोदी ने जताया दुख 
पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा की आज हमने कुछ पुण्यात्माओं को खो दिया है। कई लोगों को चोटें भी आई है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं। कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से यात्री स्नान कर रहे हैं। मैं फिर एक बार उन परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने अपने सोषल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow