वैभव गहलोत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, बंद कमरे में हो चुकी है सीट तय
देश में लोकसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस राजस्थान में लगातार सक्रिय नजर आ रही है। अब सियासी चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। वैभव ने हाल ही में आरसीए अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
जयपुर।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक पारे में उबाल आ गया है। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर जमकर हमलावर बन गई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे सियासी घमासान के लिए वैभव गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे टारगेट करते हुए कार्रवाई की जा रही थी। इसलिए मैंने खेल और क्रिकेट की भलाई को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान वैभव ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुए भ्रष्टाचार और जिला संघों के बढ़ते विरोध और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी अपनी बात रखी।
पार्टी कहेगी तो लडूंगा लोकसभा चुनाव
अशोक गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना
वहीं आरसीए प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के कारण एमओयू (MOU) नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इन्हें क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। केवल इन्हें अपनी कुर्सी से मतलब है
What's Your Reaction?






