वैभव गहलोत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, बंद कमरे में हो चुकी है सीट तय

देश में लोकसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस राजस्थान में लगातार सक्रिय नजर आ रही है। अब सियासी चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। वैभव ने हाल ही में आरसीए अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

Feb 27, 2024 - 11:10
Feb 27, 2024 - 11:22
 0  45

 जयपुर।

 राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक पारे में उबाल आ गया है। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर जमकर हमलावर बन गई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे सियासी घमासान के लिए वैभव गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे टारगेट करते हुए कार्रवाई की जा रही थी। इसलिए मैंने खेल और क्रिकेट की भलाई को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान वैभव ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुए भ्रष्टाचार और जिला संघों के बढ़ते विरोध और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी अपनी बात रखी। 

पार्टी कहेगी तो लडूंगा लोकसभा चुनाव

वैभव गहलोत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगा। जो पार्टी का आदेश होगा मैं उसे मानूंगा। दरअसल वैभव गहलोत पहले भी जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। इस बार भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चा चरम पर है। हालांकि इस बार वैभव जोधपुर की बजाय अन्य किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते है। उन्हें जालौर सिरोही संसदीय सीट से उतारा जा सकता है। इसको लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस ने वैभव गहलोत को चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर बंद कमरे में रणनीति पर विचार विमर्श भी किया है।

अशोक गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना

वहीं आरसीए प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के कारण एमओयू (MOU) नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इन्हें क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। केवल इन्हें अपनी कुर्सी से मतलब है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow