58 साल की उम्र में IVF तकनीक से मूसेवाला की मां अगले महीने बच्चे को देंगी जन्म
मूसेवाला वो नाम है जो अब इस दुनिया में नहीं है पर लोगों के ज़हन में आज भी है। सिंगर सिद्दू मूसेवाला अपने माता पिता की इकलौती संतान थे। मूसेवाला की हत्या के 21 महिने बाद उनकी मां आईवीएफ की मदद से फिर से बच्चे को जन्म देने वाली है।
जयपुर।
सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम थे, जिन्होंने अपनी आवाज और गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां अगले महीने यानी मार्च में बच्चे को जन्म देंगी। मूसेवाला की मां चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक का सहारा लिया है। मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मूसेवाला की मां चरण कौर पिछले 3-4 महीने से अपने घर से बाहर
सिद्धू मूसेवाला गानों की गूंज विदेश तक सुनाई देती थी. लेकिन साल 2022 में सिंगर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. फैंस आज तक उन्हें भूला नहीं पाए हैं. लेकिन अब सिंगर के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. सिंगर के पेरेंट्स जल्द ही अपने घर में एक नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं.
What's Your Reaction?






