आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को दी संजीवनी बूटी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए कहा की 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए कहा की 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा। इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का इलाज फ्री में होगा। केजरीवाल ने कहा की बुजुर्गों की मेहनत से ही हमारा समाज और देश आगे बढ़ा है और अब हमारा फर्ज बनता है की हम अपने बुजुर्गों का ध्यान रखे।
उम्र के साथ बढ़ती है बीमारियों की चिंता- केजरीवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा की जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, कई बीमारियां घेर लेती है, ऐसे में इलाज को लेकर बड़ी चिंता होती है। उन्होने कहा की मैंने ऐसे कई घरों में देखा है की बुजुर्गों का ध्यान उनके बच्चे नहीं रखते है। लेकिन अब इस योजना से हमारे बुजुर्गों को परेशान नहीं होना पडेगा।केजीवाल ने कहा की चुनाव में जीत के बाद ये योजना पारित कर दी जाएगी। इसके लिए बस आपको एक कार्ड मिलेगा, जिसे संभाल कर रखना होगा और इसमें किसी भी प्रकार की कोई आय लिमिट नहीं होगी। गौरतलब है की अरविंद केजरीवाल ने पहले भी एक लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई थी।
What's Your Reaction?






