30 करोड़ी इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में मचाया धमाल, अब OTT से भी हुई मालामाल, छा गया पुष्पा का फायर स्टार

फहद फासिल की हालिया रिलीज फिल्म आवेशम अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है.

May 9, 2024 - 18:58
 0  12
30 करोड़ी इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में मचाया धमाल, अब OTT से भी हुई मालामाल, छा गया पुष्पा का फायर स्टार

नई दिल्ली 

फहद फासिल पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं और अपने अभिनय को लेकर भी छाए हुए हैं. सिनेमाघरों में भीड़ खींचने वाली फिल्म बनने के बाद फहद फासिल अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ने ओटीटी क्षेत्र में एंट्री ले ली है और इसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभिनेता की एक्शन-कॉमेडी फिल्म आवेशन फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आवेशम को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली.

5 साल पहले मिला था हिंदी फिल्म का ऑफर

फहद फाजिल मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने अभी तक एक भी हिंदी फिल्म नहीं की है। हाल ही में, दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि लगभग पांच-छह साल पहले एक बार विशाल भारद्वाज ने उनसे बॉलीवुड फिल्म के लिए संपर्क किया था। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से बात नहीं बन पाई। बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा, ‘मेरे पास हिंदी फिल्म की जो पहली स्क्रिप्ट आई थी। मैंने उसके लिए हां कह दिया था। यह पांच-छह साल पहले की बात है। विशाल भारद्वाज उसे सही जगह नहीं रख सके। आखिरकार उन्हें वह फिल्म किसी और अभिनेता के साथ करनी पड़ी और तब तक मैं आगे बढ़ चुका था।’

अमेजन प्राइम पर आ गी आवेशम
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन करते हुए स्क्रीन पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. थ्रिएटिकल रिलीज के एक महीने से भी कम समय में मलयालम फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है, जैसा कि सोशल मीडिया पर स्ट्रीमिंग दिग्गज ने घोषणा की थी. प्राइम वीडियो पर फिल्म की एंट्री होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल पेज पर ऐलान कर पोस्ट में लिखा, ‘कॉलेज, गैंगस्टर, हाथापाई और बहुत कुछ अप्रत्याशित! #आवेशमऑनप्राइम, अभी देखें.’ आज यानी 9 मई से आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म का मलयालम वर्जन इंग्लिश सबटाइटल के साथ ओटीटी पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और इसके डब वर्जन के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है. फ्रंट रो के एक ट्वीट के अनुसार, आवेशम के डिजिटल अधिकार 35 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, इस प्रकार तरह इस फिल्म ने दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया गया है, जो 32 करोड़ रुपये में बेचा गयी गई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow