Actor Vikrant Massey ने कह दी बड़ी बात, हो गई controversy

देश में इन दिनों हिंदु मुस्लिमों का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है।कई अभिनेता और जानी मानी हस्तियों ने भी इस मामले में अपनी राय जताई है। वहीं अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी विशेष समुदाय के लोगों के लिए कुछ ऐसा कह दिया की काॅन्ट्र्ोवर्सी हो गई है।
सैंकड़ों सालों से हिंदुओं को दबाया गया है -
मैसी ने कहा है की सालों से हिंदुओं को दबाया गया है। आज सैंकड़ों सालों के बाद हिंदुओं को आजादी मिली है। इसी के साथ मैसी ने कहा की आज हिंदु अपनी पहचान और अस्तित्व की बात कर रहा है। हिंदुओं के सेंटीमेंट्स और भावनाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए। मैसी ने कहा की जब मैं ऐसी बातें करता हूं तो मुझे हिंदुवादी कह दिया जाता है।
जो चीजें दिखाई जाती है, वैसा होता नहीं है -
विक्रांत मैसी ने कहा की पहले मैं भाजपा का बहुत बड़ा आलोचक था लेकिन जब देश में घुमा तो पता चला की जो चीजें हमें दिखाई जाती है वैसा होता नहीं है। इसी के साथ उन्होने कहा की देश में विशेष समुदाय भी खतरे में नहीं है।
What's Your Reaction?






