अचानक जयपुर की सड़कों पर उतरें CM भजनलाल, कई अधिकारियों को लगाईी लताड़

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में बारिश के बाद बिगड़े हालात का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही मानसरोवर में जयपुर विकास प्राधिकरण(जेडीए) की ओर से की गई कार्रवाई का जायजा लिया।

Jul 6, 2024 - 20:34
Jul 6, 2024 - 21:02
 0  13

जयपुर।

CM Bhajanlal surprise inspection: राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में यहां के हालत की जानकारी लेने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण की जानकारी पहले किसी को नहीं थी. सीएम भजनलाल जब शहर का दौरा कर रहे थे तो उनके साथ उनके प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल और यूडीएच विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टी रविकांत मौजूद थे.

सीएम ने दौरे के दौरान कई व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए, जिनमें ड्रेनेज सिस्टम को सुधारना भी शामिल है.बीते दिनों जयपुर में हुई भारी बारिश के बीच जयपुर के कई इलाकों में भारी बारिश की तस्वीरें सामने आई थी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

मानसरोवर मेट्रो प्रोजेक्ट में बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हीरापुरा बस का भी निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के दौरान सीएम भजनलाल ने खुली जेल के अस्पताल के निर्माण कार्यक्रम को लेकर फीडबैक भी लिया. साथ ही उन्होंने  RUHS का औचक निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री Bhajan lal sharma ने आज बस टर्मिनल 200 फीट, वेस्ट वे हीरापुरा, RUHS अस्पताल, सांगानेर में अतिक्रमण हटाने के पश्चात की स्थिति का अवलोकन किया। खास बात ये रही की सीएम कंट्रोल रूम और सुरक्षा व्यवस्था को सूचना दिए बगैर अचानक शहर के दौर पर निकल गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow