अडाणी मामले पर जांच को अडा विपक्ष, काली जैकेट पहन कर लगाएं नारे

अडाणी मामले को लेकर संसद में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। संसद भवन में विपक्ष काली जैकेट पहन के आया और नारे लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा की मोदी जी कभी भी अडाणी की जांच नहीं करा सकते। सरकार अपना ही इंवेस्टिगेशन कैसे करा सकती है। उन्होने कहा की मोदी और अडाणी दो नहीं एक ही है।

Dec 5, 2024 - 17:09
 0  6
अडाणी मामले पर जांच को अडा विपक्ष, काली जैकेट पहन कर लगाएं नारे

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। आज भी विपक्ष सरकार से अडाणी मामले की जांच कराने की मांग कर रहा है। अडाणी मामले को लेकर संसद में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। संसद भवन में विपक्ष काली जैकेट पहन के आया और नारे लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा की मोदी जी कभी भी अडाणी की जांच नहीं करा सकते। सरकार अपना ही इंवेस्टिगेशन कैसे करा सकती है। उन्होने कहा की मोदी और अडाणी दो नहीं एक ही है। 

राहुल ने कहा- मोदी और अडाणी एक है 
वहीं अडाणी मामले पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की नरेंद्र मोदी अपने दोस्त अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को तार तार कर रहे है। उन्होने कहा की इंडिया गठबंधन के नेता अडाणी मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहते है लेकिन मोदी सरकार चर्चा से भाग रही है। राहुल और कांग्रेस के नेताओं ने नारा लगाया की मोदी-अडाणी एक है,तभी अडाणी सेफ है। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- स्कूल देखो- अडाणी, सड़कें देखो- अडाणी, ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी के नारे लगाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow