GIC ने की सहायक प्रबंधक के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा, 19 दिसंबर 2024 तक किये जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) ने सहायक प्रबंधक के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। आधिकारिक वेबसाइट पर 4 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।

Employments News: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) ने सहायक प्रबंधक (स्केल 1 अधिकारी) के पदों के लिए 110 रिक्तियों की घोषणा की है। इन पदों के लिए जीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
पदों के लिए पात्रता
किसी भी विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख 5 जनवरी 2025 है, परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और मेडिकल असेसमेंट के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 50,925 रुपये प्रति माह के शुरुआती वेतन पर विभिन्न सहायक प्रबंधक (स्केल1) अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
यह होगी चयन प्रक्रिया
एमबीबीएस एप्लीकेंट्स को छोड़कर सभी विषयों के लिए ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कुल 200 मार्क्स निर्धारित होंगे। ऑनलाइन टेस्ट में क्वालिफाई होने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को मिनिमम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जबकि, एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।
इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष मांगी गयी है, हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गयी है।
What's Your Reaction?






