प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरोप, 25 वर्षों में कांग्रेस और आप ने दिल्ली को किया बर्बाद

पीएम ने कहा की 8 फरवरी को भाजपा की सरकार बनते ही हम दिल्लीवासियों से किए गए अपने सभी वादों को पूरा करेंगे, ये की गारंटी है।

Jan 29, 2025 - 19:28
 0  3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरोप, 25 वर्षों में कांग्रेस और आप ने दिल्ली को किया बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम ने कहा की 8 फरवरी को भाजपा की सरकार बनते ही हम दिल्लीवासियों से किए गए अपने सभी वादों को पूरा करेंगे, ये की गारंटी है। बीते 25 वर्षों में कांग्रेस और आपदा वालों ने दिल्ली की दो-दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। वहीं बिना नाम लिए केजरीवाल पर निषाना साधते हुए पीएम ने कहा की चुनाव हारने के डर से दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने पानी को लेकर जो घिनौने आरोप लगाए है, वो हरियाणा के सभी भाई बहनों के साथ ही भारतीय संस्कारों और चरित्र का भी अपमान है। मुझे विष्वास है की दिल्ली की जनता उन्हें इस पाप की सजा जरूर देगी। 

पीएम ने दी मोदी की गारंटी 
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा की आपदा वालों की नीयत काम करने की है ही नहीं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इनके कार्यकाल में विधानसभा में सबसे कम कामकाज होना है। दिल्ली के भाई बहनों को मेरी यह गारंटी है की यहां भाजपा सरकार के आने पर उनके हित में चल रही योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि और बल दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow