कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को बताया संविधान का भक्षक, कहा- बीजेपी करती है केवल कांटों-बांटों की बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की  BJP के राज में न तो बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता है। ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं।

Nov 26, 2024 - 17:45
 0  11
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को बताया संविधान का भक्षक, कहा- बीजेपी करती है केवल कांटों-बांटों की बात

देशभर में आज 75वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वहीं संसद भवन में भी संविधान दिवस मनाया गया। वहीं इस अवसर पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की  BJP के राज में न तो बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता है। ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं। इनके राज में महिलाओं के साथ रेप होता है, आदिवासियों पर पेशाब किया जाता है और दलितों को शादी में घोड़े से उतारकर मारपीट करते हैं। ये खुद को संविधान का रक्षक कहते हैं, जबकि ये भक्षक हैं।
खडगे ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था की यदि राजनीतिक दल अपने पंथ को देश से ऊपर रखेंगे तो हमारी स्वतंत्रता फिर से खतरे में पड़ जाएगी या संभवतः हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। हम सभी को इस संभाव्य घटना का दृढ़ निश्चय के साथ प्रतिकार करना चाहिए। 

बीजेपी के राज में लोगों पर हो रहा है अन्याय 
वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा की बीजेपी के राज में देश के 90 प्रतिशत लोगों के साथ हर दिन अन्याय हो रहा है। इस अन्याय को खत्म करने के लिए देश में जातिगत गणना और आरक्षण से 50 प्रतिशत की लिमिट को खत्म करना चाहिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow