Realme GT7 Pro लॉन्च: 29 नवंबर को आयोजित होगी फर्स्ट सेल
Realme ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसे क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

जयपुर।
दुनिया के सबसे पावरफुल एंड्रॉयड मोबाइल चिपसेट • क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen एलीट प्रोसेसर आधिकारिक रूप से आज भारत में लाँच हो गया। Real me GT7 Pro भारत का पहला मोबाइल फोन है जिस पर यह प्रोसेसर रन करेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
* प्रोसेसर - कंपनी ने Realme GT 7Pro स्मार्टफोन को धांसू स्पेसिफिकेशन्स के साथ उतारा है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर लॉन्च किया है। यह 3nm फेब्रिकेशन्स और 64 बिट आर्किटेक्चर पर बना हुआ ऑक्टा-कोर Orion CPU है जो 4.32 गीगा हर्टज़ तक की क्लॉक स्पीड से रन करने की क्षमता रखता है।
डिस्प्ले - रियलमी GT 7Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO सैमसंग Eco2 1.5K OLED पंच होल डिसप्ले दी गई है।
इसकी 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट, 6000 nits HDR ब्राइटनेस, है। 2000nits ग्लोबल मैक्सिमम ब्राइटनेस और 450 PPI का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी है। यह फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है।
बैटरी - बैटरी और चार्जर की हम बात करें तो फोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5800mAh की बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 0-100 प्रतिशत तक मात्र 30 मिनट में ही चार्ज हो जाती है।
कैमरा - फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह बेहतरीन फोन कंपनी ने उतारा है। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP IMX 906 OIS मेन सेंसर, 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर के साथ है जिससे पानी के अंदर भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है।
स्टोरेज और मेमोरी - यह फोन दो रैम/ स्टोरेज के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है।
12GB/16GB LPDDR5X RAM और
256GB/512GB UFS 4.0
AI फीचर्स - रीयलमी जीटी 7 प्रो को कंपनी ने 'AI Powerhouse' कहा है। इस स्मार्टफोन में AI स्केच टू इमेज, AI मोशन डीब्लर, AI गेम सुपर रिजोल्यूशन तथा AI टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैरिटी जैसे एआई फीचर्स शामिल हैं।
अब इसकी कीमत की बात करे तो इसका पहला वेरियंट जो कि 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ है, की कीमत 59,999रु है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ है, की कीमत 65,999 रुपये है। इस फोन की फर्स्ट सेल भारत में 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसे रीयलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है।
realme gt 7 pro price in india
realme
realme gt7 pro
realme gt 7 pro price
realme gt 7
realme gt7 pro price
Latest Smartphone
Smartphone in trend
What's Your Reaction?






