Winter हैं तो क्या, बेस्टी की शादी में दिखिए स्टाइलिश
शादियों का सीजन चल रहा है और हर लड़की स्टाइलिश दिखना चाहती है। लेकिन सर्दियों का मौसम हमें स्वेटर और शॉल में लिपटने को मजबूर करता है। ऐसे में हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके जिनसे ना सिर्फ आप ठंड से बचेंगी बल्कि स्टाइलिश और ट्रेंडी भी दिखेंगी।
Winter Fashion : लड़कियां अपनी फ्रेंड्स की शादी में अधिकतर लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है ठंड से बचाव। इसके लिए आप अपना सकती हैं ये तरीके-
1: एथनिक जैकेट या शॉल -शॉल को आप वन शोल्डर से कैरी करते हुए पीछे की ओर लपेटते हुए लहंगे या साड़ी में टक कर सकती हैं। या फिर आप लम्बी एथनिक जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी स्टाइलिश दिखेगा और सर्दी से बचाव भी होगा।
2: पार्का जैकेट - अगर शादी का वेन्यू बहुत ठंडी जगह पर रखा गया है और आपको बाहर घूमना पड़ेगा तो एक स्टाइलिश पार्का जैकेट बेस्ट ऑप्शन है। पार्का जैकेट्स में हुड भी होता है जी सिर और गर्दन को ठंडी हवाओं से बचाएगा। इसे आप लहंगे के ऊपर ट्राई कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपको कूल और कम्फर्ट लुक देगा।
3: स्लीवलेस थर्मल और लेगिंग्स पहनें - साड़ी या लहंगे के नीचे आप थर्मल लेगिंग्स पहन सकती हैं और अपर पार्ट में स्लीवलेस थर्मल पहन सकती हैं जो आपको ठंड से बचायेंगे। असल में थर्मल फैब्रिक काफी हल्का होने की वजह से ये शरीर से चिपक साड़ी या लहंगे के नीचे सही से फिर हो जाता है। इससे आपका लुक भी नहीं बिगड़ता और आपका सर्दी से भी बचाव हो जाता है।
4: बूट्स पहनें - सर्दियों में लहंगे के साथ बूट्स ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि आपके पैरों को भी गर्म रखने हैं। आप लहंगे से मैच करते हुए वेलवेट या फ्लीसलाइन वाले बूट्स चूज कर सकती हैं।
5: कश्मीरी या ऊनी शॉल- कश्मीरी शॉल आल टाइम स्टाइलिश और ट्रेंडी चॉइस है। ये लहंगे के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं। कश्मीरी शॉल आमतौर पर बहुत ही हल्के होते हैं इसलिए इसे कैरी करना भी सुविधाजनक होता है।
What's Your Reaction?