एसआई भर्ती परीक्षा नहीं होगी रद्द, प्रदेश में सियासत हुई तेज
राजस्थान हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई जिसमें राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना जवाब पेश किया। राजस्थान सरकार ने कहा है की वो एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करेगी।

एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले काफी समय से राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है। आज राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में अहम सुनवाई हुई जिसमें राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना जवाब पेश किया। राजस्थान सरकार ने कहा है की वो एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करेगी। सरकार का जवाब आते ही प्रदेश में राजनीति और तेज हो गई है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर बोला तीखा हमला
इस मामले में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा की मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट का एक पक्ष भर्ती रद्द करने को तैयार नहीं, जबकि एक कैबिनेट मंत्री और सरकारी मशीनरी समेत दूसरा पक्ष भर्ती निरस्त कराने पर अड़ा है। लगता है दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष से बयाना ले रखा है, कहीं इनके बयानों के पीछे बयाना न लौटाने की लड़ाई तो नहीं?
जनता के लिए सर्कस है पर्ची सरकार
डोटासरा ने कहा की अब मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय क्यों किया है? इसके पीछे सत्ता का वर्चस्व है या बंदरबांट, यह भी एक पहेली है। सरकार के निर्णय से नाखुश कैबिनेट मंत्री द्वारा अपनी ही सरकार को घेरना और महाधिवक्ता द्वारा इस मामले की पैरवी से हटना बताता है कि भाजपा सरकार अंतर्कलह से बुरी तरह जूझ रही है। सरकार का हर मुद्दे पर तमाशा बन रहा है। निर्णयों को लेकर सरकार के भीतर भ्रमित और अनिश्चितता की स्थिति से प्रदेश का युवा व जनता पिस रही है। इसी के साथ डोटासरा ने कहा की ये ही कारण है की जनता भाजपा की पर्ची सरकार को सर्कस कहती है।
किरोडी भी कर चुके है परीक्षा रद्द करने की मांग
गौरतलब है की एसआई भर्ती पेपर लीक के मामले में भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने के लिए कह चुके है। इस मामले में अब तक कई आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके है। अब राजस्थान की सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को आखिर किस कारण से रद्द नहीं किया, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
What's Your Reaction?






