दिल्ली प्रदूषणः सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। एससी के अनुसार दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने की उचित कोशिश नहीं कर रही है।

Nov 22, 2024 - 16:34
Nov 22, 2024 - 19:41
 0  12
दिल्ली प्रदूषणः सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। एससी के अनुसार दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने की उचित कोशिश नहीं कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय  राजधानी में ट्र्कों के प्रवेश पर सवाल किया है। न्यायालय ने कहा की हम केंद्र को ट्र्को के प्रवेश पर नजर रखने के लिए 113 स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने का निर्देश देने का प्रस्ताव रखते है। 


दिल्ली सरकार के कदम पर उच्चतम न्यायालय ने जताई आपत्ति 
जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस आगस्टीन जाॅर्ज मसीह की बेंच ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार के कदम को लेकर आपत्ति जताई है। आदेशों के बावजूद दिल्ली पुलिस स्टेज 4 के प्रतिबंध समय पर लागू कराने में विफल रही। जीआरएपी-4 के प्रतिबंध कम से कम 3 दिन और लागू रहने चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। 
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि ग्रेप-4 अगले 72 घंटों तक लागू रहेगा, शहर और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 371 रहेगा। जस्टिस अभय एस ओका ने कहा, हम जो सुझाव दे रहे हैं वह यह है कि अगले सोमवार को हम दिल्ली सरकार द्वारा इसके आदेशो ंके अनुपालन की जांच करेंगे। फिर हम विचार करेंगे कि इसे ग्रेप-4 से ग्रेप-2 में  लाया जाए या नहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow