Rajasthan Politics: भाजपा के बागी सांसद राहुल कस्वां का शक्ति प्रदर्शन, क्या हाथ का थामेंगे साथ

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी के सांसद राहुल कस्वां ने बागी तेवर अपना लिया है. टिकट काटे जाने से नाराज राहुल कस्वां ने चूरू में बड़ी रैली कर पार्टी को बड़ा चैलेंज दिया.

Mar 9, 2024 - 12:29
Sep 25, 2024 - 13:53
 0  13
Rajasthan Politics: भाजपा के बागी सांसद राहुल कस्वां का शक्ति प्रदर्शन, क्या हाथ का थामेंगे साथ
rahul kaswan

जयपुर।

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जो 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उसमें राजस्थान के भी 15 उम्मीदवार शामिल हैं. बीजेपी ने प्रदेश की 25 में से 15 उम्मीदवारों के नामों का एलान तो किया, लेकिन यहां पांच सांसदों का टिकट भी काटा. जिन सांसदों के टिकट बीजेपी ने काटें, उनमें चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) भी शामिल हैं. राहुल कस्वां का टिकट काटते हुए भगवा दल ने यहां से इस बार देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है. 

टिकट कटने से राहुल कस्वां नाराज हैं. राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भरा पोस्ट लिखा. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा  "कहते हैं सभी कि मेहनत और ईमानदार हूं, बस इसलिए ही तो विरोधियों को नागवार हूं. मुझको मेरे अपनों से मिलता है हौंसला, जिसका मैं सदैव खिदमत गुजार हूं. इस असीम स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार मेरे लोकसभा परिवार. आपका साथ, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है, इसे सदैव बनाए रखिएगा. इस लोकसभा परिवार की प्रगति के लिए, बेहत्तर भविष्य के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा. यह वादा रहा.

हार-जीत नहीं जनता के लिए लड़े चुनाव

राहुल कस्‍वां ने कहा कि हमारा परिवार 1977 से राजनीति में हैं. 33 साल पहले भैरोंसिंह शेखावत ने मेरे पिता को संसद में जाने का अवसर दिया, जबकि पहले वे सिर्फ सरपंच थे. हमने हार-जीत के लिए चुनाव नहीं लड़े, बल्कि जनता के काम करवाने, सुख-दुख में साथ देने और विकास के लिए लड़े. 

राठौड़ पर बोले- खुद जयचंदों से घिरे हुए हैं

राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ का नाम लिए बगैर कहा कि जो दूसरों को जयचंद बताते हैं, वे खुद जयचंदों से घिरे हुए हैं. बता दें कि चुरू की तारानगर सीट से भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ चुनाव हार गए थे. कहा गया कि हार के पीछे सांसद राहुल कस्वां का हाथ है. इसी कारण से कस्वां की भाजपा ने अब टिकट काट दी.

https://x.com/RahulKaswanMP/status/1766124325021818984?s=20

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow