दो ट्रकों की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, अब तक 7 लोगों की हुई मौत

जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण सडक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हुए है जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Dec 20, 2024 - 11:17
 0  29
दो ट्रकों की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, अब तक 7 लोगों की हुई मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज तड़के भीषण हादसा हो गया। जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण सडक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हुए है जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। ये हादसा आज सुबह तडके साढे पांच बजे हुआ है। 

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 
गौरतलब है की भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में वहां पर मौजूद अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। जिसमें दो स्लीपर बसें भी शामिल है। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाने में जुट गई। वहीं प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है। आग की चपेट में आए हुए वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। 

सीएम ने जताई संवेदना 
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर संवेदना जताते हुए लिखा की हादसे में मरने वाले लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की बात भी कही। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की सारी जानकारी मांगी है कि आग कब लगी,इसके क्या कारण थे, कितने समय में आग पर काबू पाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow