भाईजान की जान को खतरा, बाबा सिद्दकी से पहले था Salman Khan को मारने का प्लान......
Salman Khan की शूटिंग लोकेशन पर रात के समय एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। दादर इलाके में हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

बाॅलीवुड एक्टर और कई लोगों के दिलों पर राज करने वाले Salman Khan की जान को पिछले काफी समय से खतरा बना हुआ है। सलमान को लगातार जान से मारने जैसी धमकियां मिल रही है। वहीं सलमान के करीबी रहे बाबा सिद्दकी की भी हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड में अब एक बडा खुलासा हुआ है। आरोपी ने खुद कबूल किया है की बाबा सिद्दकी को मारने से पहले सलमान को मारने का प्लान था लेकिन सुरक्षा के कारण सलमान बच गए। बता दे धमकियां मिलने के बाद से सलमान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। सलमान हर जगह सुरक्षा के घेरे में ही आते जाते है।
सलमान की शूटिंग लोकेशन पर घुसा एक संदिग्ध व्यक्ति
वहीं सलमान की शूटिंग लोकेशन पर रात के समय एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। दादर इलाके में हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि जब शख्स शूटिंग साइट पर घुसा तो, उस वक्त सलमान वहां मौजूद नहीं थे। जब क्रू के सदस्यों ने संदिग्ध को पकड़ा और रोकने की कोशिश की तो उसने चिल्लाते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी। शख्स ने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या?’ सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।
What's Your Reaction?






