अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, सर्जरी के बाद फिलहाल हालत स्थिर
बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है। लीलावती अस्पताल के डाॅ. ने बताया की सैफ की रीढ़ की हड्डी में हमले के दौरान चाकू फंस गया था जिसके कारण सैफ की सर्जरी करनी पड़ी। सैफ पर हुए हमले की जांच के लिए करीब 7 पुलिस की टीमें लगाई गई है।
शुरुआती जांच में लग रहा है चोरी का मामला
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान और हमलावर की भिड़ंत हुई, हमलावर उनके बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद था। रात दो बजे करीब सैफ को जहांगीर के कमरे से आवाजें आईं तो वह उसे देखने गए। वहां एक व्यक्ति जहांगीर की आया से झगड़ रहा था। ललकारने पर उसने सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में सैफ अली खान और उनकी हाउसकीपर लीमा दोनों ही घायल हुए हैं। हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के क्ब्च् दीक्षित गेदम ने कहा, कल रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह चोरी का प्रयास प्रतीत होता है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं...बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है।
कई बड़ी हस्तियों ने की हमले की निंदा
वहीं सैफ पर हुए इस हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। साथ ही कई बड़ी हस्तियों ने इस हमले की निंदा भी की है। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के साथ जो घटना हुई, वो काफी निंदनीय है। आईएफटीडीए इस हमले की निंदा करता है। मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी। हम कामना करते हैं कि सैफ अली खान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वहीं अब कई हस्तियों का सैफ से मिलने का सिलसिला बरकरार है।
What's Your Reaction?






