पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, सरकार से की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने बीपीएससी के अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। राहुल गांधी ने कहा की युवाओं की मांग जायज है और बिहार सरकार को इसे मानना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने बीपीएससी के अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। राहुल गांधी ने कहा की युवाओं की मांग जायज है और बिहार सरकार को इसे मानना चाहिए। वहीं पटना में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है। हम बापू के आदर्षों और बाबा साहेब के संविधान की पूरी रक्षा करेंगे।
नफरत और हिंसा फैलाती है बीजेपी-आरएसएस
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा की देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है, जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है। दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाती है। बीजेपी का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उसका कार्यकर्ता ही कर सकता है।
बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा को हराना है
राहुल गांधी ने कहा की बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है। अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है। आप सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हो, बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा को हमें हराना है। उन्होने कहा की इंडिया गठबंधन बीजेपी-आरएसएस को हराएगा।
What's Your Reaction?






