लोकेश शर्मा का बड़ा बयान, सचिन के खिलाफ रचा गया था षडयंत्र

लोकेश शर्मा एक कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा की गहलोत ने सचिन पायलट की छवि को खराब करने की पूरी कोशिश की थी।

Jan 20, 2025 - 12:52
Jan 23, 2025 - 15:55
 0  6
लोकेश शर्मा का बड़ा बयान, सचिन के खिलाफ रचा गया था षडयंत्र

राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे और राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव हारने के बाद गहलोत को लेकर दिए बयान को लेकर लोकेश शर्मा चर्चाओं में आ गए है। अब एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर लोकेश शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसमे उन्होने अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है। 

पायलट की छवि खराब करने की हुई थी कोशिश
लोकेश शर्मा एक कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा की गहलोत ने सचिन पायलट की छवि को खराब करने की पूरी कोशिश की थी। लोकेश शर्मा ने कहा की राजस्थान में 2020 में जब सियासी संकट आया था, तब यह घटना घटी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे पेन ड्राइव दी और कहा कि यह मीडिया में सर्कुलेट करनी है। चूंकि मैं ओएसडी के रूप में उनके साथ काम कर रहा था, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी कि जो आदेश दिया जाए, उसकी पालना की जाए। लेकिन इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज की और अब मैं क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब दे रहा हूं। 

इसी के साथ उन्होने कहा की गहलोत कभी भी सचिन पायलट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे की सचिन पायलट आगे बढ़े, जिस तरह से युवा उनको पसंद करते थे और वे आगे बढ़ रहे थे तो सचिन पायलट के लिए मुख्यमंत्री के शब्द हुआ करते थे कहीं नहीं दिखना चाहिए, आगे नहीं आना चाहिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow