6 दिन बाद अस्पताल से बाहर आए सैफ अली खान, घर के बाहर भारी सुरक्षा
6 दिन के बाद आज अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा के साथ अपने घर गए। सैफ की कार के पीछे मुंबई पुलिस की बाईक को भी देखा गया। हालांकि सैफ को अभी डाॅक्टर्स ने कुछ दिन और रेस्ट करने को कहा है।

6 दिन के बाद आज अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा के साथ अपने घर गए। सैफ की कार के पीछे मुंबई पुलिस की बाईक को भी देखा गया। हालांकि सैफ को अभी डाॅक्टर्स ने कुछ दिन और रेस्ट करने को कहा है।
अभिनेता की पीठ पर घुसा 2.5 इंच के चाकू का टुकड़ा
गौरतलब है की 16 जनवरी के रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात हमलावर घुस आया था जिससे हाथापाई करते वक्त सैफ के षरीर पर काफी सारे वार किए गए और अभिनेता की पीठ पर करीब 2.5 इंच का चाकू का टुकडा भी घुस गया था। जिसे सर्जरी कर के निकाला गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल
सैफ पर हुए हमले के बाद उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए। इसके बाद सैफ के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। साथ ही घर की खिडकियों में भी ग्रिल्स लगवाई गई है। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले षख्स को भी पकड़ लिया है। आरोपी के साथ पुलिस ने एक बार फिर सीन रिक्रिएट किया है। फिलहाल हमलावर से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






