महाकुंभ हादसे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा की उस दिन करोड़ो श्रद्धालु महाकुंभ आए थे। सालों बाद हिन्दुत्व जगा है। उसी माहौल में यह दुखद घटना हुई है। यह हम सभी के लिए पीड़ा जनक है। इस पर सरकार जांच बैठा चुकी है लेकिन किसी की मृत्यु पर राजनीति करने से दुखद और कुछ नहीं है।

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा है। मीडिया से वार्ता के दौरान रवि किशन ने कहा की सालों बाद हिंदुत्व जगा है और इसी माहौल के कारण महाकुंभ में इतना बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या के दिन करोड़ो श्रद्धालु महाकुंभ में आए थे, तभी ऐसा हो गया। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा की ये लोग तो इंतजार कर रहे थे कि कोई घटना हो जिससे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को घेरा जाए। यह गलत है।
किसी की मृत्यु पर राजनीति करना गलत है
भाजपा सांसद ने कहा की उस दिन करोड़ो श्रद्धालु महाकुंभ आए थे। सालों बाद हिन्दुत्व जगा है। उसी माहौल में यह दुखद घटना हुई है। यह हम सभी के लिए पीड़ा जनक है। इस पर सरकार जांच बैठा चुकी है लेकिन किसी की मृत्यु पर राजनीति करने से दुखद और कुछ नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने महाकुंभ में हुई भगदड़ दुर्घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है। सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। देश के प्रधानमंत्री ने खुद आकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर दूसरे-तीसरे दिन तैयारियों की समीक्षा करते रहे। घटना दुखद है। विपक्ष को ऐसे समय में सहयोग करने की जरूरत है। हम उनके अच्छे सुझावों को स्वीकार करते हैं और जो अच्छे नहीं होते उन्हें वापस कर देते हैं।
What's Your Reaction?






