बजट सत्र से पहले बोले पीएम, 10 साल बाद पहला सत्र जिसमें नहीं भड़की कोई विदेशी चिंगारी

पीएम ने कहा की 2014 से लेकर अब तक शायद ये पहला संसद का सत्र है, जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है।

Jan 31, 2025 - 11:46
 0  4
बजट सत्र से पहले बोले पीएम, 10 साल बाद पहला सत्र जिसमें नहीं भड़की कोई विदेशी चिंगारी

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने संसद भवन में संबोधित करते हुए कहा की मेरे तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है। पीएम ने कहा की 2014 से लेकर अब तक शायद ये पहला संसद का सत्र है, जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है। मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। 10 साल बाद ये पहला सत्र मैं देख रहा हूं, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं भड़काई गई।

विकसित भारत का संकल्प होगा पूरा
इसी के साथ पीएम ने विष्वास जताते हुए कहा की 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे, तब तक विकसित भारत का संकल्प जो देष ने लिया है, ये बजट सत्र और ये बजट उसमें एक नया विष्वास और नई ऊर्जा देगा। इस सत्र में हमेषा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून होंगे। पीएम ने आषा जताई की वे इस बजट में देश की आकांषाओं पर खरे उतरेंगे। 

युवा सांसदों के लिए अनमोल अवसर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की युवा सांसदों के लिए इस बजट सत्र में सुनहरा अवसर है। उन्होने कहा की इस बजट सत्र में सभी सांसद विकसित भारत को मजबूती देने के लिए अपना योगदान देंगे। विशेषकर जो युवा सांसद हैं, उनके लिए तो ये सुनहरा अवसर है। क्योंकि वो सदन में जितनी जागरूकता और भागीदारी बढ़ाएंगे, विकसित भारत के फल उनकी नजर के सामने देखने को मिलेंगे।

तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 
प्रधानमंत्री ने कहा की देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और इस तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, उस दिशा में यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब विकसित होकर रहेगा। 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयासों से इस संकल्प को परिपूर्ण करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow