महाकुंभ 2025ः माघ पूर्णिमा पर लगा श्रद्धालुओं का तांता....... भीड़ इतनी की पैर रखने की भी जगह नहीं

माघ पूर्णिमा पर सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने डुबकी लगाई। इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने पवित्र स्नान किया। इस प्रक्रिया के बाद  ही श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू किया। संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जा रही है। महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

Feb 12, 2025 - 13:33
 0  4
महाकुंभ 2025ः माघ पूर्णिमा पर लगा श्रद्धालुओं का तांता....... भीड़ इतनी की पैर रखने की भी जगह नहीं

महाकुंभ 2025 देष ही नहीं दुनिया में भी अपना इतिहास कायम कर रहा है। अब तक 40 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ का हिस्सा बन चुके है और लोगों का आना अब भी कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। आज माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में षाही स्नान हो रहा है। अब तक करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके है।

पहले नागा साधुओं ने लगाई आस्था की डुबकी  
माघ पूर्णिमा पर सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने डुबकी लगाई। इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने पवित्र स्नान किया। इस प्रक्रिया के बाद  ही श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू किया। संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जा रही है। महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

मौनी अमावस्या पर हुई गलती से ली सीख 
वहीं लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रषासन का भी पुख्ता इंतजाम है। उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है। महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है। 

डीजीपी ने कहा की प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है। हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow