भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का मारने का लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद अमित शाह के इस्तीफे को लेकर हंगामा कर रहे थे, इसी दौरान दोनों पार्टियों के सांसदों के बीच धक्का मुक्की हो गई जिसमें भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी आज संसद भवन में गिरने के कारण चोटिल हो गए। सारंगी का कहना है की वें राहुल गांधी के कारण गिरे थे। सारंगी ने कहा की वे संसद भवन की सीढ़ियों में खड़े थे और उनके पीछे एक और सांसद खड़े थे, राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा तो वे मुझ पर गिरे और मैं गिर कर चोटिल हो गया।
बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस के साथ की धक्का मुक्की
वहीं सारंगी के बयान के बाद राहुुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा की कैमरे में सब कैद है। बीजेपी के सांसद हमें भवन के अंदर नहीं जाने दे रहे थे। उन्होने मुझे और खड़गे जी को भी धक्का दिया है। राहुल ने कहा की संसद में जाना हमारा अधिकार है। लेकिन बीजेपी के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे है। राहुल गांधी ने कहा की धक्का मुक्की से हम प्रभावित नहीं हुए। मुख्य मुद्दा ये है की ये लोग संविधान पर हमला कर रहे है और अंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रहे है।
गौरतलब है की कांग्रेस सांसद अमित शाह के इस्तीफे को लेकर हंगामा कर रहे थे, इसी दौरान दोनों पार्टियों के सांसदों के बीच धक्का मुक्की हो गई जिसमें भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए।
What's Your Reaction?






