राजस्थान उपचुनाव को लेकर संयम लोढ़ा का बड़ा बयान आया सामने, सीएम की वजह से आई कांग्रेस की एक सीट

संयम लोढ़ा का अन्य नेताओं से बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें संयम ये कहते हुए दिखाई दे रहे है की उन्होंने तो पहले ही बता दिया था की नतीजे 6-1 के रहेंगे और दौसा में जो एक सीट कांग्रेस के हाथ आई है वो भजनलाल शर्मा की वजह से आई है।

Dec 2, 2024 - 12:03
Dec 2, 2024 - 19:58
 0  23
राजस्थान उपचुनाव को लेकर संयम लोढ़ा का बड़ा बयान आया सामने, सीएम की वजह से आई कांग्रेस की एक सीट

राजस्थान में उपचुनाव में बीजेपी ने 7 में से 5 सीटें अपने नाम की है। लेकिन दौसा में हार के बाद सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हो रही है। दौसा में बीजेपी की तरफ से डाॅ. किरोडी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन जगमोहन मीणा को वहां हार का सामना करना पडा। दौसा में बीजेपी की हार पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा का एक बयान काफी चर्चाओं में है। 

टीकाराम जूली की बर्ड थे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल 
संयम लोढ़ा का अन्य नेताओं से बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें संयम ये कहते हुए दिखाई दे रहे है की उन्होंने तो पहले ही बता दिया था की नतीजे 6-1 के रहेंगे और दौसा में जो एक सीट कांग्रेस के हाथ आई है वो भजनलाल शर्मा की वजह से आई है। इसी के साथ उन्होने ये भी कहा की मैने जो बात कही है वो किसी से छिपी हुई नहीं है। गौरतलब है की नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन के अवसर पर संयम लोढ़ा, बलजीत यादव और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के बीच हुई बातचीत किसी ने रिकाॅर्ड कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

लक्ष्मण जैसे भाई पर चला शक्ति का बाण 
आपको बता दे की दौसा सीट भाजपा की हार को भीतरघात बताया जा रहा है। सियासी गलियारों में तो ये भी चर्चा हो रही है की किरोडी लाल मीणा को ठंडे बस्ते में डालने के लिए बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने दौसा में किरोडी के भाई को हरा दिया है। दौसा में हार के बाद किरोडी लाल मीणा ने काफी नाराजगी भी जताई थी। किरोडी ने खुलकर कहा था की भीतरघाती मेरे सीने में बाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow