महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष कर रहे है दुष्प्रचार- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा की महाकुंभ में पिछले 10 दिनों के अंदर 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी के संगम पर पवित्र स्नान किया है।

Jan 24, 2025 - 12:50
 0  14
महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष कर रहे है दुष्प्रचार- योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिल्खिपुर विधानसभा क्षेत्र को संबोधित किया। इस दौरान आदित्यनाथ ने डाॅ. राम मनोहर लोहिया की एक बात याद करते हुए कहा की डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे। जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं।  सीएम योगी ने कहा की महाकुंभ में पिछले 10 दिनों के अंदर 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी के संगम पर पवित्र स्नान किया है। 

माफियाओं से प्यार करती है समाजवादी पार्टी 
समाजवादी पार्टी पर निषाना साधते हुए यूपी सीएम ने कहा की आज देष में सबसे बड़ी चुनौती है परिवारवाद और उसी परिवारवाद को हम खत्म करेंगे। आज से दो दिन बाद हम संविधान दिवस का अमृत महोत्सव मनाने वाले है, संविधान ने पूरे भारत को एकता में बांध रखा है लेकिन समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान का अपमान करती है। समाजवादी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है। आदित्यनाथ ने कहा की समाजवादी तो सिर्फ तब आंसू बहाती है जब कोई माफिया मरता है, सपा सिर्फ माफियाओं से प्यार करती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा की देख सपाई, बिटिया घबराई, क्योंकि समाजवादी पार्टी वाले बेटियों के भक्षकों की रक्षा करते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow