आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी से सांसद स्वाति मालीवाल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। स्वाति मालिवाल ने कहा की पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को सुरक्षा दे रही है। यह वही गुंडा है जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था।

Jan 24, 2025 - 13:26
 0  3
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी से सांसद स्वाति मालीवाल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। स्वाति मालिवाल ने कहा की पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को सुरक्षा दे रही है। यह वही गुंडा है जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था। इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को ऐसे क्यों बचाते? कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि अरविंद केजरीवाल ने ही उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा था। 
 

सीएम हाउस में विभव ने की थी मारपीट 
गौरतलब है की स्वाति मालिवाल ने बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। बता दें कि स्वाति मालीवाल 13 मई, 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आधिकारिक आवास दिल्ली सीएम हाउस गई थीं। उन्होंने वहीं से 100 नंबर पर कॉंल करके दिल्ली पुलिस को अपने साथ मारपीट के बारे में सूचना दी थी। मामला सार्वजनिक होने के एक दिन बाद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची थीं और औपचारिक रूप से बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। मालीवाल ने बिभव पर उन्हें बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, बिभव ने मुझे 7 से 8 झापड़ मारे, मैं चिल्लाती रही लेकिन वह मुझपर झपट पड़ा, घसीटा और बार-बार लातें मारीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow