राजस्थान के युवाओं के लिए यूथ कांग्रेस ने उठाई आवाज तो हुआ लाठीचार्ज
सचिन पायलट ने कहा की राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल हो गया लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने युवाओं से किए अपने वादे पूरे नहीं किए।

राजस्थान के सैंकडों युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे है। नौकरी दो, नशा नहीं अभियान के तहत युवाओं ने आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना चाहा तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया।भीड पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। प्रदर्शनकारी युवा मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे थे। इस अभियान में सांगलिया विधायक भी मौजूद थे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट ने भी युवाओं का इस अभियान में साथ दिया।
सरकार की नींद खोलेगी यूथ कांग्रेस
लाठीचार्ज से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा की राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल हो गया लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने युवाओं से किए अपने वादे पूरे नहीं किए। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है की 12 महीने के कार्यकाल में बीजेपी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए एक भी अवसर नहीं ला पाई। पायलट ने कहा की भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति करने का काम करती है। भाजपा राज में युवा नौकरी की तलाश में दर दर भटकते है। पायलट ने कहा की यूथ कांग्रेस ने अब युवाओं का बीडा उठाया है और पूरे प्रदेश के नौजवानों की आवाज बनकर प्रदेश की राजधानी में सरकार की नींद खोलने का काम किया है।
What's Your Reaction?






