बुजुर्गों को संजीवनी बूटी देने के बाद अब दलित छात्रों के लिए केजरीवाल ने की घोषणा

केजरीवाल ने अब दलित युवाओं के लिए अंबेडकर स्काॅलरशिप का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा की जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी।

Dec 21, 2024 - 16:52
Dec 21, 2024 - 17:01
 0  14
बुजुर्गों को संजीवनी बूटी देने के बाद अब दलित छात्रों के लिए केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हर रोज नई घोषणाएं कर रहे है। केजरीवाल ने अब दलित युवाओं के लिए अंबेडकर स्काॅलरशिप का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा की जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी। इसके लिए हम डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप दी जाएगी। दलित समाज के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना साकार होगा। केजरीवाल ने कहा की डाॅक्टर अंबेडकर स्काॅलरशिप का लाभ दलित समाज के सरकारी कर्मचारी भी उठा सकेंगे। वे भी अपने बच्चों को मुफ्त में विदेश पढने भेज सकेंगे। 

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 
वहीं बाबा साहेब को लेकर दिए अमित शाह के बयान पर केजरीवाल ने कहा की बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का मजाक उडाया और उनका अपमान किया है। केजरीवाल ने कहा की बीजेपी चाहे बाबा साहेब को गाली दे लेकिन मैं उनको हमेशा सम्मान दूंगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow