लड़कियों को लेकर कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया की सुप्रिया श्रीनेत को आ गया गुस्सा
लड़कियों को लेकर कुमार विश्वास की इस टिप्पणी पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुस्सा किया है। सुप्रिया ने कहा की कुमार विश्वास खुद एक लड़की के पिता है। अगर उनमें जरा भी शर्म तो उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। विश्वास का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहे है की अपने बच्चों को रामयाण सुनवाईये, गीता पढवाईये अन्यथा एक दिन ऐसा ना हो की आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए।
कुमार विश्वास मांगे माफी- सुप्रिया श्रीनेत
लड़कियों को लेकर कुमार विश्वास की इस टिप्पणी पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुस्सा किया है। श्रीनेत ने कहा की कुमार विश्वास में राम कथ वाचक बनने की बड़ी लालसा है लेकिन काश थोड़ी से प्रभू राम की मर्यादा और शालीनता आप में भी होती। श्रीनेत ने कहा की एक लड़की के उपर फूहड़ टिप्पणियां कर के आप तालियां तो बटोर सकते है लेकिन सम्मान नहीं। सुप्रिया ने कहा की कुमार विश्वास खुद एक लड़की के पिता है। अगर उनमें जरा भी शर्म तो उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
What's Your Reaction?






