कल पेश होने जा रहा है राजस्थान का बजट, भजनलाल सरकार के पिटारे से क्या कुछ खास निकलेगा

कल राजस्थान का बजट पेश होने जा रहा है। इस बजट को लेकर भजनलाल सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है। वहीं माना जा रहा है बजट में युवाओं के लिए कई भर्तियों की घोषणाएं हो सकती है। इस बार वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश का बजट पेश करेंगी। वहीं इस बार भजनलाल सरकार ग्रीन बजट पेश करेंगी।

Feb 18, 2025 - 13:13
 0  61
कल पेश होने जा रहा है राजस्थान का बजट, भजनलाल सरकार के पिटारे से क्या कुछ खास निकलेगा

बुधवार यानि कल राजस्थान का बजट पेश होने जा रहा है। इस बजट को लेकर भजनलाल सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है। वहीं माना जा रहा है बजट में युवाओं के लिए कई भर्तियों की घोषणाएं हो सकती है। इस बार वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश का बजट पेश करेंगी। वहीं इस बार भजनलाल सरकार ग्रीन बजट पेश करेंगी। पर्यावरण को सहेजने और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह ग्रीन बजट तैयार किया जा रहा है। सभी विभागों को इस दिशा में काम करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

उम्मीदों से बढ़कर होगा इस बार का बजट- दिया कुमारी 
वहीं राजस्थान विधानसभा बजट सत्र पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, पिछली बार भी ऐतिहासिक बजट था, उम्मीदों से बढ़कर बजट था और इस बार भी प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार बहुत अच्छा बजट पेश करेगी और इसमें सबके लिए सब कुछ होगा।

मुख्यमंत्री ने हर विभाग के अधिकारियों से की चर्चा 
भजनलाल शर्मा ने इस बजट के लिए खुद हर विभाग के अधिकारियों संग बैठक करके चर्चा की है। जनता से सुझाव मांगे गए हैं। किसानों की राय ली गई है। उसी के मुताबिक बजट की घोषणाएं भी तैयार की गई हैं। कहा जा रहा है कि इस बजट में महिलाओं, किसानों व कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगातें दी जा सकती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow