गुलाबी नगरी में होगा IIFA 2025 का आयोजन, शिरकत करेंगे बड़े-बड़े सितारें
बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आईफा 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इस आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी। जिससे जरिए प्रदेश को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आईफा 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इस आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी। जिससे जरिए प्रदेश को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड-2025 के आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और प्रदेश के नये पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ नए क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।
8 और 9 मार्च को होगा भव्य समारोह
8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। ताजा अपडेट्स के अनुसार, मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ आईफा की इस साल की थीम श्सिल्वर इज द न्यू गोल्डश् से जुड़ चुकी हैं। इस थीम के तहत आईफा 2025 को एक खास अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अपनी चमक बिखेरेंगे। आइफा-25 की टिकट की कीमतें 3000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है। टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






