गहलोत-पायलट समेत पूरी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने किया विधानसभा का घेराव

राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत सभी कांग्रेस नेताओं ने आज विधानसभा का घेराव किया। कांग्रेस विधायक विधानसभा के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया।इसके बाद विधायक आवास के गार्डन में सभी कांग्रेस विधायक एकत्रित हुए और वहीं से सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

Feb 25, 2025 - 13:56
 0  16
गहलोत-पायलट समेत पूरी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने किया विधानसभा का घेराव

राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत सभी कांग्रेस नेताओं ने आज विधानसभा का घेराव किया। कांग्रेस विधायक विधानसभा के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया।इसके बाद विधायक आवास के गार्डन में सभी कांग्रेस विधायक एकत्रित हुए और वहीं से सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पर भाजपा सरकार के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी एवं छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों के धरने में शामिल हुए।

सत्ता पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है-  अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, सरकार चाहती ही नहीं है कि बहस हो, मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है, यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी। देश में लोग राजस्थान के बारे में क्या सोचते होंगे? जनता देख रही है कि कौन कहां गलती कर रहा है? सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि वे आगे बढ़कर विपक्ष को साथ लेकर सदन चलाएं। पक्ष और विपक्ष की अच्छी बहस हो। जनता को लगना चाहिए कि उनकी भावनाओं को सदन में उठाया गया है। आज पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की समस्या है, ये चाहते हैं कि सदन में बहस ही न हो।

भाजपा ने अभी तक प्रकट नहीं किया खेद 
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, सरकार के मंत्री ने इंदिरा गांधी जी को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की, न्होंने जिस प्रकार यह बोला, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।अजीब बात यह है कि हमारी ओर से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो हुआ वह खेदजनक था लेकिन सरकार की ओर से अभी तक मंत्री ने खेद प्रकट नहीं किया है। पायलट ने कहा की इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए शहादत दी थी।पूरे देश-प्रदेश की जनता की मांग है कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।  एक मंत्री ने इंदिरा गांधी जी को अपमानित करने की चेष्टा की है, हमारी मांग यह थी कि वे अपने वक्तव्य को वापस लें और खेद प्रकट करें, देश की संसद में अंबेडकर जी का अपमान और राजस्थान की विधानसभा में इंदिरा गांधी जी का अपमान होता है। 

भाजपा की दादागिरी के लिए नहीं है विधानसभा 
वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने पर कहा, स्पीकर का ऑन रिकॉर्ड ये बयान है कि निलंबित विधायक गोल होल- जिसमें सदन की कार्यवाही चलती है उससे बाहर रहेंगे, लेकिन जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित विधायक विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। यह आदेश स्पीकर के बयान के खिलाफ है। हम ऐसे स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। जिन विधायकों को निलंबित नहीं किया गया, उन्हें भी विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया गया...यह विधानसभा भाजपा की दादागिरी के लिए नहीं है बल्कि राजस्थान की जनता की है, जनता के चुने गए प्रतिनिधियों की है। ये दादागिरी यहां नहीं चलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow