ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 2029 तक रहेगा कार्यकाल

1988 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे आज यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मौजूदा सीईसी राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं।

Feb 18, 2025 - 13:34
 0  11
ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 2029 तक रहेगा कार्यकाल

1988 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे आज यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मौजूदा सीईसी राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार शाम को ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई। राजीव कुमार आज सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं।

राहुल गांधी ने जताई आपत्ति 
देश के नए सीईसी ज्ञानेश कुमार के कंधो पर इस साल बिहार का विधानसभा चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी रहेगी। उनकी नियुक्ति से पहले चयन समिति में शामिल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर आपत्ति जताई है की नए सीईसी के नाम की घोषणा करने में जल्दबाजी की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow