खुद के बच्चों को अंगेजी स्कूलों में पढ़ाते है और दूसरों के बच्चों के लिए विरोध करते है, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा की विपक्ष के लोग हर अच्छे काम का विरोध करता है। ये लोग उर्दू की वकालत करते हैं।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा की विपक्ष के लोग हर अच्छे काम का विरोध करता है। ये लोग उर्दू की वकालत करते हैं। हम स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। अंग्रेजी की पढ़ाई जरूरी नहीं है, लेकिन वैश्विक परिदृश्य में प्रदेश के बच्चों को खड़ा करने के लिए अंग्रेजी जानना जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं और हमारी सरकार प्रदेश के गरीब परिवार के बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा देना चाहती है तो विरोध करते हैं।
माता प्रसाद ने किया उर्दू का समर्थन
गौरतलब है की सदन की कार्यवाही का विरोध करने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा की फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू कर दिया जाए। अंग्रेजों की जरूरत नहीं है क्योंकि उर्दू हमारी दूसरी भाषा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए माता प्रसाद पांडेय समेत सभी सपाई को आड़े हाथ ले लिया है।
दोहरे चरित्र वाले है सपाई- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग दोहरे चरित्र वाले हैं। यह बड़ी विचित्र बात है समाजवादी पार्टी वाले उर्दू की वकालत कर रहे हैं। समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो चुका है कि यह अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेजेंगे लेकिन आपके बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते। आपके बच्चे उर्दू पढ़ें ये उनको मौलवी बनाना चाहते हैं। सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है।
What's Your Reaction?






