कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ऐसा क्या कहा की भड़क गए कांग्रेस नेता
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीरा बाई को लेकर जो टिप्पणी करी उसके बाद राजपूत समाज सहित कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भड़क गए है।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीरा बाई को लेकर जो टिप्पणी करी उसके बाद राजपूत समाज सहित कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भड़क गए है। सबसे पहले आपको बताते है की अर्जुन राम मेघवाल ने ऐसा क्या बयान दिया जो इतना बवाल हो गया। मेघवाल का इन दिनों एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे भक्त मीराबाई को लेकर कह रहे है की उनके पति कुंवर भोजराज की मृत्यु खानवा युद्ध में हुई थी। मीराबाई से विवाह के एक साल बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनका देवर उनसे विवाह करना चाहता था।
पहले बाबा साहेब और अब मीरा बाई का किया अपमान
मेघवाल के इस बयान के बाद राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा की मीरा बाई के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होने कहा की अर्जुनराम ने पहले बाबा साहेब का अपमान किया और अब वे मीराबाई का अपमान कर रहे है। इसके लिए उन्हें और बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। खाचिरयावास ने कहा की यदि उन्होने ऐसा नहीं किया तो इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसी के साथ खाचरियावास ने कहा की अर्जुनराम को घमंड़ हो गया है।
What's Your Reaction?






