अजरबैजान से रूस जाने वाली फ्लाइट क्रैश, 42 यात्रियों की मौत
अजरबैजान से रूस जाने वाली फ्लाइट आज क्रैश हो गई है। प्लेन में करीब 72 यात्री सवार थे जिनमें से 42 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है तो वहीं 25 यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए।

अजरबैजान से रूस जाने वाली फ्लाइट आज क्रैश हो गई है। प्लेन में करीब 72 यात्री सवार थे जिनमें से 42 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है तो वहीं 25 यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए। माना जा रहा है घने कोहरे और संभावित तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे अकातू हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान विमान आग की चपेट में आ गया और कुछ ही पलों में पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
हादसे की जांच का पता लगाया जा रहा है
हादसे के तुरंत बाद दो टुकड़ों में बंट चुके प्लेन से कुछ लोग घायल हालत में बाहर आते नजर आए। उनके चेहरे पर हादसे की दहशत साफ नजर आ रही थी । फायर और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभालकर विमान में लगी आग को बुझाया। वहीं घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि हादसा एंबरेयर 190 विमान के साथ हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि यह दुर्घटना तकनीकी गड़बड़ी, घने कोहरे, या पक्षी से टकराने के कारण हो सकती है। हालांकि, जांच अभी जारी है और सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






