महाकुंभः भक्ति के रस में डूबे देसी- विदेशी श्रद्धालुओं, पौष पूर्णिमा का पहला स्नान आज
महाकुंभ का आगाज हो चुका है और उत्तर प्रदेष की हवाओं में ही भक्ति का अहसास हो रहा है। करीब 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आए है। जिनमें भारतीय तो है ही साथ ही विदेषों से भी कई लोग यहां आएं है। वहीं आज पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

महाकुंभ का आगाज हो चुका है और उत्तर प्रदेष की हवाओं में ही भक्ति का अहसास हो रहा है। करीब 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आए है। जिनमें भारतीय तो है ही साथ ही विदेषों से भी कई लोग यहां आएं है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के संयोजक स्टीव जाॅब्स की पत्नी भी महाकुंभ डुबकी लगाने के लिए आई है। वहीं आज पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
महादेव की पूजा के लिए भी आज का दिन बेहद षुभ
कल्पवासी महाकुंभ अवधि के दौरान ब्रह्मचर्य, साधारण जीवन और नियमित प्रार्थना के सख्त व्रत का पालन करते हैं। उन्होंने न केवल अपने व्यक्तिगत आध्यात्मिक उत्थान के लिए बल्कि मानवता के कल्याण के लिए भी प्रार्थना की। इस वर्ष, महादेव की पूजा के लिए शुभ दिन सोमवार को पड़ने वाले पौष पूर्णिमा के संयोग ने इस अवसर को आध्यात्मिक रूप से और भी महत्वपूर्ण बना दिया। वहीं महाकुंभ में नागा साधुओं की भीड़ भी काफी नजर आ रही है। यहां तक की छोटे छोटे बच्चें भी साधुओं के भेष में अपनी भक्ति के रस में डूबे हुए नजर आ रहे है।
योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन
उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर कहा की मानवता के मंगलपर्व श्महाकुम्भ 2025श् में श्पौष पूर्णिमाश् के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद!
What's Your Reaction?






