राजस्थान में ठंड के कहर ने बरपाया सितम, कई स्कूलों में हुई छुट्टियां

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी पड सकते है।

Jan 13, 2025 - 12:27
 0  17
राजस्थान में ठंड के कहर ने बरपाया सितम, कई स्कूलों में हुई छुट्टियां

राजस्थान में ठंड का सितम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। षीतलहर और घने कोहरे ने लोगों को काफी परेन कर दिया है। आवागमन में आम जन को कोहरे के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। वहीं रास्ते में कई जगहों पर लोगों को ठंड कम करने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है। ठंड के कारण राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी है। ज्यादातर स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी है। 

बारिश और ओले का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदे में ठंड बढ़ गई है। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी पड सकते है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है, जबकि कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है। 15 से 23 जनवरी के बीच लगातार बारिश के चलते ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने के बजाय सर्दी का असर और तेज होगा।

किसान रहे सतर्क 
मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही तैयारी कर लें। खासतौर पर गेंहू, सरसों और चने की फसलों को ओले और बारिश से बचाने के उपाय करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow