कांग्रेस संगठन में होने वाला है बड़ा बदलाव, जल्द भरे जाएंगे खाली पद
राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी चली है। इसकी जानकारी राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है।

राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी चली है। इसकी जानकारी राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है। डोटासरा ने कहा की आलाकमान से बात कर के संगठन की जो भी कमियां है, उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही जो भी खाली पद पडे है उन्हें भी जल्द ही भरा जाएगा।
बीजेपी की नाकामियों को जनता के सामने लाएंगे- डोटासरा
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा की हम मजबूती के साथ जनता के सामने बीजेपी की नाकामियों को सामने लाएंगे। उन्होने कहा की बीजेपी ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। वहीं राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर डोटासराने कहा की हम अपनी कमजोरियों से सबक लेंगे और सब के साथ जनता के मुद्दे उठाएंगे। विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि चुनाव सभी ने मिलकर लड़ा था फिर भी वे परिणामों की जिम्मेदारी लेते हैं। राजनीति में ‘मीठा -मीठा गप, कड़वा-कड़वा थू’ … ऐसा नहीं चलता। हम हार का विश्लेषण करेंगे, पार्टी संगठन को फिर से चुस्त-दुरुस्त कर सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।
What's Your Reaction?






