Wedding Session में मोबाइल फोटोग्राफी? कहीं ख़राब ना हो जाये आपका स्मार्टफोन कैमरा
हर किसीको शादी पार्टीज में सज संवरकर जाना और फिर मोबाइल फोन से सेल्फी और फोटो क्लिक करने का शौक होता है। लेकिन आपका ये शौक आपके स्मार्टफोन पर भारी पड़ सकता है। जानिए कैसे और क्या हैं बचाव के तरीके।

Wedding Session: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है और साथ ही शुरु हो गया है शादी -ब्याह का दौर भी। अब हर कोई अच्छे से तैयार होकर शादी के फंक्शन में जाये और सेल्फी या फोटो क्लिक ना करें ये तो हो ही नहीं सकता। साथ ही उस खुशी और जश्न के मौक़े को अपनी यादों में संजोने के लिए भी हम फोटो क्लिक करते हैं।
लेकिन वेडिंग सीजन में मोबाइल फोन से की गयी विडिओ या फोटोग्राफी हमारे फोन के कैमरे पर बुरा असर डालती है यहाँ तक कि फोन के कैमरे को पूरी तरह से डैमेज भी कर सकती है।
दरअसल आजकल शादियों के फंक्शंस में काम ली जाने वाली लाइट्स और डेकोरेशन तेज रौशनी और स्पेशली फ़्लैश या लेजर लाइट्स वाली होती हैं। जिनकी वजह से स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर को बहुत नुकसान पहुँचता है।
बहुत से यूजर्स की शिकायत होती है कि फोन का कैमरा खराब हो गया है। लेकिन वो इसके पीछे की बड़ी वजह को नहीं जान पाते। और नया सस्ता लोकल या फिर महंगा ओरिजिनल ब्रांड का फोन कैमेरा लगवाना पड़ता है।
इसलिए फोन के कैमरे के खराब होने के कुछ बेसिक कारणों का ध्यान रखेंगे तो आप इस नुकसान से बच सकते हैं।
स्मार्टफोन का कैमरा डैमेज होने के कारण और तरीके
शादी या ऐसे किसी भी कार्यक्रम आयोजन में तेज लाइट्स या लेज़र लाइट्स के बीच फोटोग्राफी को जितना हो सके अवॉयड करें।
- ऑटोफोकस में दिक्कत :- डायरेक्ट लाइट की सीध में या लाइट की ओर कैमरा पॉइंट करने से ऑटो-फोकस सिस्टम कन्फ्यूज हो जाता है जिससे कई बार फोटो ब्लर या धुंधली आने लगती है। और सही फोटो लेने के लिए ऑटो फोकस एडजस्ट होने में ज्यादा टाइम लेता है।
- सेंसर सेंसिटिविटी पर असर:- बार-बार तेज लाइट में वीडियो बनाने या फोटो क्लिक करने से कैमरा सेंसिटिविटी पर असर पड़ सकता है। ऐसा होने पर स्मार्टफोन की लो-लाइट फोटोग्राफी की परफॉर्मेन्स खराब होने का डर बना रहता है।
- सेंसर बर्न: - लेज़र लाइट या डायरेक्ट लाइट्स फोन के कैमरे पर पड़ने के कारण होने वाले डेमेजेज् में सबसे ज्यादा सेंसर बर्न के मामलेे आते हैं। ये लाइट्स सेंसर को परमानेंटली डेमेज कर सकती है। इस कारण उस पर हमेशा के लिए दाग़-धब्बे पड़ जाते हैं। फोन से फोटो क्लिक करने पर फोटो में जो ग्रीन, ऑरेंगे या व्हाइट लाइंस या डॉट्स दिखाई देते हैं वो सेंसर डैमेज होने के कारण ही दिखाई देते हैं।
- कॉन्ट्रास्ट और कलर चेंज- तेज लाइट या लेज़र लाइट एक्सपोज़र से फोटोज में कॉन्ट्रास्ट और सेचुरेशन कम हो जाता है, कई बार यह दिक्कत लम्बे समय तक देखने को मिलती है। मतलब आपके क्लिक किये फोटो में सही कलर नहीं आता बल्कि फोटो डल और फीके नजर आते हैं।
इस तरह की दिक्क़तों को कम करने के लिए कैमरा लेंस फिलटर्स का यूज कर सकते हैं जिससे लाइट कम हो जाती है। इसके अलावा स्मार्टफोन कैमरे को डायरेक्ट लाइट से बचाना मोस्ट इम्पोर्टेन्ट है। और कभी भी लेज़र लाइट्स की वीडियो बनाने की गलती ना करें क्योंकि आपको फोन का सेंसर बर्न होने के बाद रियलाइज हुआ तो बहुत देर हो चुकी होगी।
इसकी जगह आप प्रोफेशनल कैमरा यूज कर सकते हैं या फिर फोटोग्राफर से फोटो क्लिक करने को बोल सकते हैं।
What's Your Reaction?






